पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा से सिराली मार्ग को जोड़ने वाले मचक नदी का पल जो रोल गांव नदी पर स्थित है रात्रि में हुई बारिश में हुई बारिश में नदी पर बना पुल धसा गया है जिला प्रशासन अभी तक शुद्ध नहीं है जल्द ही इस पर मरम्मत नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है
यह पुल टेंपरेरी व्यवस्था के लिए बनाया गया था रोल गांव में बना बड़ा पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था जिससे उसे पुल पर क्या प्रशासन में यातायात बंद कर रखा था पिछले वर्ष यह पुल बनाया गया था इस वर्ष इतनी अधिक बारिश नहीं होने के बावजूद भी पुल नीचे से धसा गया रोल गांव के ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी दी पुल नीचे का हिस्सा पूरी तरह से नीचे बैठ गया है ऊपर से बिल्कुल की स्थिति बिल्कुल सामान्य स्थिति है जिस पर हरदा से सिराली बसों का भी संचालन रोज होता है इस पर आगमन वजनदार वहनो आना जाना लगा रहता है इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिला प्रशासन को पुलिस प्रशासन पुलिस कर्मचारियों की तत्काल ड्यूटी लगाना चाहिए या इस पुल का आगमन बंद करना चाहिए हरदा सिराली को जोड़ने वाले सड़क पर रोल गांव कला कुंड मचक नदी पर बड़ा ब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आगमन बंद हो गया था जिससे कई गांव आगमन प्रवाहित हुए थे आगमन फिर से सुचारू रूप से चालू करने के लिए मचक नदी के नदी में रपटा का निर्माण किया गया था जिसकी लागत 80 से 90 लाख रुपए के तकरीबन बताई जा रही है सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार लागत से अधिक पैसा निकाला गया जिसके बाद भी रपटा का सही निर्माण कार्य नहीं किया गया घटिया निर्माण कार्य किया गया माचक नदी पर जब रपटे का ही निर्माण का कार्य किया जा रहा था तब पूर्व कलेक्टर आदित्य सिंह को घटिया निर्माण की जानकारी दी गई थी लेकिन उन्होंने उसे पर कोई एक्शन नहीं लिया उसे समय अगर निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई जाती इस उसे सही निर्माण करने के निर्देश दिए किया जाता तो इस तरीके की समस्या आज नहीं खड़ी होती पिछले दिनों आई बाढ़ ने इस घटिया निर्माण कर की पोल खोल दी है नहीं तो इसने निर्माण कर के बीचों-बीच से इस रास्ते का रास्ता बनाया गया था जिस खेल मैदान किसी काम का नहीं बचा है इसका जिम्मेदार कौन है पूछता है जनता आप देखना यह होगा की जिम्मेदारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं वह कब तक करते हैं