Railway power substation under Amrit Bharat Yojana BeautificationHarda News

Harda News : अमृत भारत योजना रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण करने में रेलवे अपना बिजली सब स्टेशन क्या हटा पाएगी सब स्टेशन के बाजू में रेलवे क्वार्टर भी बने हुए हैं क्या उन्हें भी हटाया जाएगा क्योंकि रेलवे स्टेशन के सामने बिजली सर्विस स्टेशन एवं रेलवे क्वार्टर बने हुए हैं क्या इससे ही रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यकरण में कोई बहुत बड़ी समस्या है इसको भी रेलवे अधिकारी डीआरएम को इसको भी हटाना चाहिए इससे भी रेलवे के सामने के सौन्दर्यकरण में बाधा उत्पन्न हो रही हैं

हरदा रेलवे सीनियर मंडल इंजीनियर को  भोपाल डीआरएम से रेलवे के बिजली सब स्टेशन एवं रेलवे क्वार्टर को भी शिफ्टिंग कर उस जगह को खाली करना चाहिए रेलवे के बिजली सब स्टेशन से रेलवे स्टेशन के सामने का सौंदरीकरण में बाधा बना हुआ है इस रेलवे की भूमि से रेलवे स्टेशन के सामने का जो सुंदरता बहुत दूर से नहीं दिख रही है बिजली सब स्टेशन को हटाने से वह दिखने लगेगी इससे रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगेंगे हरदा शहर की सुंदरता के लिए रेलवे को अपनी भूमि में जो क्वार्टर उप डाकघर रेलवे के कर्मचारियों के क्वार्टर रेलवे बिजली का सब स्टेशन स्टेशन की सुंदरता में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं हरदा जिला प्रशासन को भी  इसके लिए रेलवे डीआरएम को अवगत कराना चाहिए जनहित में वर्तमान विधायक आर के दोगने को भी इस  बात पर ध्यान दें कर शहर के सौन्दर्यकरण के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर इस भूमि को भी खाली करवाना चाहिए हरदा की सुंदरता के लिए इसको हटाना चाहिए