Request to ward residents to keep the ward clean and clean it dailyNarmadapuram news

Narmadapuram news : नगर पालिका सीएमओ हेमश्वरी पटले द्वारा वार्ड 14 न्यास कॉलोनी गुरुगोविंद पार्क, आईएचडीपी कॉलोनी बड़ी पहाडय़िा एवम वार्ड 12 पटवारी कॉलोनी मालाखेड़ी क्षेत्र एवं कोरी घाट, पर्यटन घाट, सेठानी घाट का निरीक्षण किया गया, सीएमओ द्वारा साफ सफाई व्यवस्था एवं वार्डो के नाले, बरसात से पूर्व उनको साफ करने के आदेश दिए गए, मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया एवं वार्ड वासियों से समस्या सुनी उनका निराकरण किया गया। सीएमओ द्वारा बताया गया हैं, कि निरंतर सभी वार्डों एवं घाट मुख्य मार्गो का निरीक्षण किया जायेगा, एवं वार्ड वासियो से निवेदन किया गया है कि वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन साफ सफाई की जाए। इस दौरान अकबर खान, सुनील राजपूत, कमलेश तिवारी, भुवन मेहता, यश दुबे एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित रहे।