Cleanliness is service campaign in Nagar Parishad BankhediNarmadapuram News

Narmadapuram News : कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार 18 सितबंर को शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल बनखेरू१ी में छात्राओ को स्वच्छता स्वभाव संस्कार थीम अंर्तगत निकाय पार्षद श्रीमती नीतू पांडे द्वारा बालिकायों कों स्वच्छता बेच लगया गया। स्वच्छता के संदेश देते हुए छात्राओं ने नगर के मुख्य मार्गों पर साइकिल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में नगर परिसद अध्यक्ष हरीश मालानी औऱ राजस्व प्रभारी अरविन्द सराठे, गुलाब साहू, स्वछता प्रभारी मनोज परते, इरशाद खान समस्त निकाय कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक, ब्लॉक खेल समन्वय देवेंद्र उरहा उपस्थिति थे।

नगर परिषद अध्यक्ष औऱ पार्षद द्वारा स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई की छात्राओं कों परिवार में स्वछता की जागरूकता कों लाने हेतु प्रयास करना चाहिए। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आने बाले अयोजित कार्यक्रम के बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी द्वारा जानकारी दी गई।