District Education Officer inspected Nimsadi Higher Secondary SchoolNarmadapuram news

Narmadapuram news : जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एसपीएस बिसेन द्वारा निमसाडिय़ा हायर सेकेंड्री स्कूल का सुबह 10.30 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा में बच्चों के ज्ञान का स्तर का पता लगाया गया। बिसेन ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य सीमा भलावी के समय से नहीं आने के कारण, उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।