control of insect diseasesHarda News

Harda News : “राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली” भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एक पहल है। केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन इंदौर के द्वारा शुक्रवार को हरदा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अवेन्द्र कुमार यादव, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं किसानों को एनपीएसएस मोबाइल एप के माध्यम से एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए एप की उपयोगिता बताई।

उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान कीट पूर्वानुमान नवीनतम ए.आई. एवं एम.एल. प्रोद्योगिकियों का उपयोग करके कीट-व्याधि से होने वाले नुकसान को नियंत्रित करने के लिये तत्काल समाधान प्राप्त कर सकते है। इस प्रणाली के द्वारा किसान रोगों और कीटों की फोटो अपलोड करके उचित प्रबंधन जान सकते है। प्रशिक्षण में सहायक संचालक  रामकृष्ण मंडलोई, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कमलेश भादेकर, कृषि विस्तार अधिकारी एवं जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में एनपीएसएस मोबाइल एप के लिए मैदानी अमले से जुड़े कृषि विस्तार अधिकारियो को राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली उपयोगकर्ता मेनुअल भी उपलब्ध कराया गया ताकि किसानों को कम लागत में आसानी से कीटव्याधियो के नियंत्रण व प्रबंधन के सम्बन्ध में सहायता प्राप्त हो सके।

Leave a Reply