Harda News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत ने मध्य प्रदेश सरकार के प्यारे मोहन मामा मुख्यमंत्री से आज एक धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की है कि आप जब से मुख्यमंत्री बने हो मोहन प्यारे के नाम से आप व्याख्यात हो रहे हो अपने आप को कुशल मुख्यमंत्री सिद्ध करने में लगे हुए हो जबकि मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध शराब जंगलों की कटाई एवं खनिज माफिया का एवं भू माफिया का मध्य प्रदेश में आपका कार्यकाल में फल फूल रहा है यदि वास्तव में आप मध्य प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं तो अवैध शराब धार्मिक नागरियों के किनारे एवं नदियों की खुदाई अवैध उत्खनन एवं जंगलों की सुरक्षा रक्षा आपके द्वारा की जानी चाहिए कोरे भाषणों से काम नहीं चलने वाला आपके मुख्यमंत्री रहते हुए यदि इन सब कृतों पर विराम नहीं लगा तो हम इस जन आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाएंगे…..