“सशक्त वाहिनी” कक्षाओं की छात्राओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जाए- कलेक्टर आदित्य सिंह
Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने छात्राओं को दिया मार्गदर्शन छात्राओं को यू पी एस सी एवं एम पी पी एस सी की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे पढ़ाई करें और अपनी योग्यता और क्षमता पर पूरा भरोसा रखें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता है। कोशिश करें कि पहली बार में ही परीक्षा में सफलता मिल जाए।
हरदा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालगृह भवन बायपास चौराहा स्थित भवन में महिला सशक्त वाहिनी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इन कक्षाओं में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले के अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है ।
इसके साथ ही अवकाश के दिनों में नेहरू स्टेडियम में सुबह छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक फिजिकल ट्रेनिंग भी दिलाई जाती है। शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह भी छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को यू पी एस सी एवं एम पी पी एस सी की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे पढ़ाई करें और अपनी योग्यता और क्षमता पर पूरा भरोसा रखें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता है ।
कलेक्टर सिंह ने छात्राओं से कहा कि कोशिश करें कि पहली बार में ही परीक्षा में सफलता मिल जाए। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने कलेक्टर सिंह को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों व पुस्तकालय की आवश्यकता बताई।
जिस पर कलेक्टर सिंह ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें हर संभव मदद व मार्गदर्शन दिया जाएगा और शीघ्र ही पुस्तकालय व कंप्यूटर की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने कलेक्टर सिंह को बताया कि सशक्त वाहिनी कक्षाओं में अध्यनरत कुल 8 छात्राओं का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से शासकीय नौकरी के लिए हो गया है। इसके अलावा 2 अन्य छात्राएं लिखित परीक्षा पास कर चुकी हैं, उनके इंटरव्यू एवं फिजिकल एक्जाम होना शेष है।
त्रिपाठी ने बताया कि महिला सशक्त वाहिनी में पंजीकृत छात्राओं को नि:शुल्क स्टेशनरी एवं पुस्तकों की व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोमवार से शुक्रवार हेमंत शर्मा वन क्षेत्रपाल द्वारा विज्ञान विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा श्रीमती सोनाली गौर पर्यवेक्षक द्वारा भूगोल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर सिंह ने सशक्त वाहिनी कक्षाओं में अध्यापन कर रहे पर शिक्षकों को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को भी कलेक्टर सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।