Moong crop by booking slot at procurement centerHarda News

Harda News : विपणन वर्ष 2024 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन हेतु जिले में 50 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है। उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि इन उपार्जन केन्द्रों की स्लॉट बुकिंग क्षमता 375 क्विंटल से बड़ाकर 750 क्विंटल की गई है। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुक कर ग्रीष्म कालीन मूंग उपज की तुलाई समय सीमा में करवाएं।