Harda News : म.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु भवन एवं अन्य संनिर्माण दिव्यांग सहायता अनुदान योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक अथवा उसके पंजीयन कॉर्ड में सम्मिलित आश्रित परिवार के सदस्यों की दिव्यांगता की स्थिति में उनके आवागमन हेतु मोटर चालित तिपहिया साईकिल एवं अन्य सभी दिव्यांग उपकरण क्रय करने पर अधिकतम 35,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिये इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन श्रम पदाधिकारी कार्यालय, कलेक्टर परिसर, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 35, हरदा में प्रस्तुत कर सकते है।
ई-स्कूटर के लिये 40 हजार रूपये तक की मदद मिलेगी
इसके अलावा ई-स्कूटर हेतु अनुदान योजना- 2024 भी प्रारम्भ की गई है, जिसके तहत मध्यप्रदेष भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों द्वारा ई-स्कूटर वाहन क्रय करने पर अधिकतम 40,000 रूपये की मदद मंडल द्वारा अनुदान के रूप में प्रदाय की जावेगी। म.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत जिले के समस्त पंजीकृत योजना की शर्तों के अनुरूप पात्र हितग्राहियों से उक्त योजनान्तर्गत ई-स्कूटर वाहन क्रय करने की दशा में हितलाभ प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन श्रम पदाधिकारी कार्यालय, कलेक्टर परिसर, प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 35, हरदा में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।