पावनसिटी समाचार हरदा
संपादक अशफाक अली
जिला स्तर पर चल रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला हरदा में जनजागरूकता की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
अभियान के आठवें दिन, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों द्वारा विद्यार्थियों, राहगीरों, ग्रामीणजनों और कमजोर वर्गों को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
थाना यातायात हरदा द्वारा सनफ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए, नशा न करने की समझाइश दी गई।
थाना कोतवाली हरदा द्वारा सुभाष चंद्र बोस माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित किया गया तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
महिला थाना हरदा द्वारा सीएम राइस स्कूल, अबगांव कला में एक विशेष सत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो फिल्म दिखाई गई। इसमें तंबाकू, शराब, गांजा, अफीम और ड्रग्स पाउडर जैसे नशे के प्रतीकात्मक पात्रों के माध्यम से यह दर्शाया गया कि किस प्रकार ये पदार्थ व्यक्ति के शरीर और जीवन को प्रताड़ित करते हैं।
थाना सिविल लाइन द्वारा राहगीरों को नशा विरोधी संदेश वाले पंपलेट वितरित कर नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
थाना हंडिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणजनों को नशा न करने एवं नशा करने वालों को इसे त्यागने की समझाइश दी गई। साथ ही सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई।
थाना छीपाबड़ अंतर्गत ग्राम मांदला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसान की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
थाना रहटगांव अंतर्गत ग्राम कासरनी में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें ग्रामीण नागरिकों को नशे की बुराइयों से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
थाना अजाक हरदा द्वारा कस्बा हरदा के मानपुरा क्षेत्र में निवासरत कमजोर वर्ग के लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई तथा नशा न करने हेतु जागरूक किया गया।
जिले में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य “नशा मुक्त, स्वस्थ और सशक्त समाज” की स्थापना करना है। आगामी दिनों में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।