Narmadapuram News : कलेक्टर के अध्यक्षता में जिला स्तरीय उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व संबंधितों को निर्देशित किया गया कि किसी भी ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्र पर बिना खरीदा हुआ मूंग का भंडारण नहीं किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित करें की FAQ मूंग उपार्जित हो।
उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों पर आज दिनांक तक 13585 किसानों से 324260 क्विंटल मूंग का उपार्जन किया गया है।
जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि उपार्जन के दौरान गुणवत्ता परीक्षण करने के लिए सभी उपार्जन केंद्रों पर सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं। ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के दौरान NON FAQ मूंग का उपार्जन पाए जाने पर 17 सर्वेयर को हटाया गया है।
कलेक्टर महोदया द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि एसडीएम और खंड स्तरीय उपार्जन समिति सदस्य सभी उपार्जन केंद्रों का निरंतर भ्रमण कर, उपार्जन कार्य की निगरानी करें, किसी भी स्थिति में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन में NON FAQ मूंग का उपार्जन नहीं होना चाहिए। उपार्जन केंद्रों पर प्रदाय बारदाने और उपार्जित मूंग की मात्रा का मिलान करे। उपार्जन केंद्रों पर आए हुए किसानों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें, उपार्जन केन्द्रों पर किसान परेशान नहीं होना चाहिए।