Narmadapuram News : मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला नर्मदापुरम अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन पर संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी एवं स्टाफ के लिए दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन सामुदादियक प्रशिषण केन्द्र माखननगर, विकासखंड पिपरिया में ब्लॉक कार्यालय एवं विकासखंड नर्मदापुरम में आरसेटी प्रषिक्षण कक्ष में किया गया। जिले के समस्त संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं जिला स्टॉफ तथा ब्लॉक स्टॉफ के द्वारा पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन के महत्वपूर्ण मुद्दो को समझा गया।
वेबीनार में सीएलएफ पंजीयन का महत्व और फायदे बताये गये। इसके साथ-साथ एनुअल रिटर्न कैसे भरना है उसमें क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं। वार्षिक आम सभा कब होनी चाहिए उसका एजेंडा कैसे तय करना चाहिए तथा वार्षिक आमसभा में किन-किन मुद्दों पर चर्चा एवं अनुमोदन होना चाहिए। ऑडिट रिर्पोट में ऑडिटर द्वारा दिए गए सुझाव, प्रॉफिट ओर लॉस पर डिस्कशन, वार्षिक बजट तथा ष्टरुस्न का वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन। पैन कार्ड और ञ्ज्रहृ क्यों जरूरी है।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन कब करवाना चाहिए। सीजीएसटी, एसजीएसटी तथा आईजीएसटी क्या है। जीएसटी अंतर्गत भुगतान एग्रीगेट टर्नओवर का हिसाब से कैसे किया जाता है। पंजीयन एवं वैधानिक अनुपालन पर जिला स्टॉफ द्वारा वेबीनार के प्रमुख विषयों को सरल शब्दों में संकुल संगठन के पदाधिकारी एवं लेखापाल को समझाया गया। प्रशिक्षण में नर्मदापुरम जिले के समस्त 28 संकुल स्तरीय संगठन से पदाधिकारी, लेखापाल, जिला तथा ब्लॉक स्टाफ के द्वारा प्रतिभागिता की गई।