The transport department should first take care of two wheeler driversNarmadapuram News

परिवहन विभाग सबसे पहले टू व्हीलर चालकों के मन से डर की भावना निकाल दें। हम सब जनता के सेवक हैं, हमारे देश में प्रजातंत्र है। कुछ ऐसा प्रयास किया जाए कि चेकिंग के दौरान आम आदमी के मन में अनावश्यक डर पैदा ना हो।

Narmadapuram News :  नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहां की जिला परिवहन विभाग कुछ नया अभिनव नवाचार करें, कुछ अभिनव पहल करें जिससे देश में एक अच्छा मैसेज जाए। सांसद ने कहा कि टू व्हीलर वालों को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए, उन्होंने कहा कि वर्तमान में टू व्हीलर चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा के कागज, हेलमेट सभी कुछ दिखाते हैं उसके बावजूद भी अनावश्यक रूप से उन्हें परेशान होना पड़ता है। यह स्थिति निर्मित ना हो।

उन्होंने कहा कि इससे जिले की छबि खराब होती है। सांसद सिंह ने कहा कि फोर व्हीलर वालों भी नियमों का उल्लंघन करते हैं। सीट बेल्ट नहीं बांधते हैं उन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। यह दोहरी प्रवृत्ति को रोका जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग सबसे पहले टू व्हीलर चालकों के मन से डर की भावना निकाल दें।

हम सब जनता के सेवक हैं, हमारे देश में प्रजातंत्र है। कुछ ऐसा प्रयास किया जाए कि चेकिंग के दौरान आम आदमी के मन में अनावश्यक डर पैदा ना हो। उल्लेखनीय है कि सांसद चौधरी जिला सडक़ सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सांसद चौधरी ने कहा कि वर्तमान में जिले में पार्किंग की समस्या है, अत: पार्किंग के लिए अन्य जगहों पर स्थल का चयन किया जाए। बसो के रुकने के स्टांपेज की जानकारी से लोगों को अवगत कराया जाए।

सांसद ने कहा कि दो बसों के छूटने के अंतराल पर कम से कम 5 मिनट का समय निर्धारित हो। सांसद चौधरी ने कहा कि वर्तमान में बस एजेंटो के मध्य आपसी मनमुटाव के चलते यात्रियों को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। अत: बस एजेंटो की रंगदारी और मनमानी पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहां की जितनी भी निर्माण एजेंसियां हैं वे ब्लैक स्पॉट से लेकर स्पीड ब्रेकर तक को प्राथमिकता से देख कर सुधार कार्य करें।

इसके पूर्व कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि कुछ बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में पार्किंग की समस्या के संबंध में कहां की पार्किंग के लिए नगर निगम अधिकारी को निर्देश दिए कि वह एक कंसल्टेंट की नियुक्ति करें, जो पार्किंग एवं यातायात की एक ठोस योजना बनाकर देंगे। और इस योजना के अनुसार जिले में पार्किंग एवं ट्रैफिक प्लान तैयार किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग एवं मल्टी स्टोर पार्किंग की संभावना को भी तलाशा जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि एग्जैक्टिंग पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। शहर में पार्किंग की जगह सीमित है, अत: सीमित जगह पर ही बेहतर पार्किंग व्यवस्था कैसे संपादित किया जाए इस पर कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार बेतरतीब ढंग से सडक़ों को घेरे रहते हैं उन्हें समझाईश दी जाए। मल्टी स्टोरी एवं अंडरग्राउंड पार्किंग पर भी विचार किया जाए और इसके प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए सभी को जागरूक करना अति आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि एक प्लान तैयार करके जनता को हम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं। विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने कहा कि बड़े त्योहार पर लोग बाहर से आते हैं तब गाड़ी पार्किंग की विशेष रूप से समस्या होती है। इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने यातायात विभाग को एक नया वाहन दिया है फिर भी यातायात व्यवस्था शहर में दुरुस्त नहीं है।