Narmadapuram News : प्रभारी अधिकारी म.प्र. खादी तथा ग्रामो. बोर्ड. भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों (सूती, ऊनी, रेशमी खादी एवं पोली वस्त्र) एवं विन्ध्यावैली उत्त्पादों की फुटकर विक्री पर 20+10 प्रतिशत डिस्काउन्ट दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस तारतम्य में मैनेजर खादी ग्रामोद्योग एम्पोरिम नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, नर्मदापुरम में 02 अक्टूबर गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में समस्त खादी परिधान (कुर्ता, पायजामा, शर्ट, जैकेट, शर्टिंग, साड़ियां, कुर्ती, एवं ड्रेस मटेरियल इत्यादि) एवं विंध्यावैली-ग्रामोद्योग उत्पादों के खरीदी पर विशेष छूट 20+10% का लाभ दिया जा रहा है। यह छूट 31 मार्च 2025 तक रहेगी।
उन्होने इस विशेष अवसर पर खादी प्रिय ग्राहको से निवेदन किया है कि खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, शॉप न. 21-22, प्रथम तल, आर.सी.सी. मॉल, कोठी बाजार, गौरी सेठ होटल के सामने, नर्मदापुरम में पधारकर विशेष छूट का लाभ उठायें।