Principals were given training on conducting vocational educationNarmadapuram news

Narmadapuram news : लोक शिक्षण संचालनालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिले के व्यावसायिक शिक्षा संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ।

ज्ञात है कि जिले के कुल 48 शासकीय स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत आई.टी., हेल्थकेयर, ब्यूटी एंड वैलनेस, प्रायवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, रिटेल, अपेरल जैसे कुल 10 ट्रेड्स में विद्यार्थियों को रोजगार मूलक शिक्षा दी जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस.बिसेन द्वारा उपस्थित प्राचार्यों को व्यावसायिक शिक्षा के ़महत्व और लाभों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों का ट्रेक रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए गए।

ए.डी.पी.सी. राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 8 नए हायर सेकेंडरी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा आरंभ की जा रही है एवं सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों के लिए आवश्यक दक्षता एवं कौशल अर्जित करने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।

व्यावसायिक दक्षता प्राप्त ये विद्यार्थी भविष्य में जहाँ एक ओर अपने मनपसंद क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे वहीं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने में भी समर्थ हो सकेंगे। डी.वी.सी. प्रदीप पटवा द्वारा प्राचार्यों को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार, विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, अतिथि व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण, ऑन जॉब ट्रेनिंग सहित व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

जिससे प्राचार्य अपने स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन कर सकें। आई.टी.सेल सहायक समन्वयक नीलेश मीना द्वारा योजना के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी गई।