Legal Literacy Camp in Higher Secondary SchoolNarmadapuram news

Narmadapuram news : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष / जिला प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश के निर्देशन में एवं सचिव/जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा ग्राम निसाडिय़ा स्थित हायर सकेण्डरी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सुश्री स्वाति कौशल सिविल जज जूनियर डिवीजन, द्वारा पॉक्सो अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, गुडटच-बेडटच, बच्चों से संबंधी कानूनी जानकारी एवं उमंग हेल्पलाईन नंबर 14425 के संबंध आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कु0 अंकिता शांडिल्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा कैरियर काउंसलिंग, सायबर काईम, पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल बार्मिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरे के निस्तारण आदि विषयों पर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

उक्त शिविर के आयोजन पश्चात् स्कूल परिसर में न्यायाधीश सुश्री स्वाति कौशल, कु0 अंकिता शांडिल्य, प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओंसरपंच, सचिव एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया। उक्त शिविर में शिविर में सुश्री स्वाति कौशल सिविल जज जूनियर डिवीजन, कु0 अंकिता शांडिल्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी, मनोज कुमार सोनी, शिक्षक शिक्षिकाएं, सरपंच, सचिव आदि उपस्थित रहें।