युवा उद्यमी / कृषि संबद्ध संस्थाएं 04 अक्‍टूबर से 18 अक्‍टूबर 2024 तक कर सकेंगे आवेदन

Narmadapuram News :  उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम ने.आर. हेडाऊ ने बताया कि जिले के विभिन्न विकासखंडो में 6 मिटटी परीक्षण प्रयोगशाला तैयार होकर विश्लेषण संबंधी मशीन स्थापित होकर मिटटी नमूने विश्लेषण के लिए तैयार है। शासन की मंशानुसार उक्त प्रयोगशालाएं युवा उद्यमियो / संस्थाओं को विश्लेषण हेतु आबंटित की जाना है। जहां पर जिले के किसान अपनी मिट्टी की मुफ्त में जांच करा सकते है।

      आवेदन के लिए सामान्य जानकारी अनुसार मिटटी परीक्षण प्रयोगशालाओं में मिट्टी परीक्षण कराये जाने हेतु कृषि स्नातक युवाओं एवं संस्थाओं का चयन किया जावेगा। चयनित युवा उद्यमी एवं संस्थाएं जिले की 6 नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं का संचालन करेगें। प्रयोगशाला संचालन हेतु युवा उद्यमी, संस्थाओं में खाद्य प्रसंस्करण संस्थाएं, कृषक उत्पादक समूह (FPO)/ कृषक उत्पादक कंपनी आदि को चयनित किया जाएगा। मिटटी परीक्षण प्रयोगशाला भवन एवं यथा उपलब्ध प्रयोगशाला उपकरणों, यंत्रों को चयनित युवाओं एवं संस्थाओं को प्रदाय किया जाएगा। मिटटी परीक्षण प्रयोगशालाओं के आवंटन प्रकिया में युवा उद्यमियों एवं संस्थाओं से प्राप्त आवेदनों में सर्वप्रथम संस्थाओं को वरीयता दी जाएगी। एक जिले में प्रति आवेदक केवल एक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला आवंटित की जाएगी। विभागीय तौर पर संकलित मृदा नमूनों के लिए कोई शुल्क किसानों से नहीं लिया जायेगा। युवा उद्यमी एवं संस्थाएं अपनी आय को बढाने के लिये कृषकों से सीधे परीक्षण हेतु नमूने प्राप्त कर सकेगें। उद्यमियों एवं संस्थाओं को प्रथमतः 03 वर्ष तक प्रतिवर्ष 4500 मृदा नमूने विभाग द्वारा प्रदाय करने की गारण्टी दी जाएगी। न्यूनतम मृदा नमूना की गारंटी राशि जांच शुल्क का भुगतान भारत सरकार की स्वाइल हैल्थ एण्ड फर्टीलिटी योजना से प्रावधान अनुसार किया जाएगा।

      किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्थापित नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में युवा उद्यमियों / संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने के लिए, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों / संस्थाओं को आवंटन हेतु एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव, आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अर्हताधारक युवा उद्यमी / कृषि संबद्ध संस्थाएं 04 अक्‍टूबर से 18 अक्‍टूबर 2024 तक अपने आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल (http://www-mponline.gov.in) पर स्वयं एवं एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी संबंधित जिले के उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

       बताया गया कि इस संबंध में अद्यतन सूचनाएं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। आवेदन की संक्षिप्त सूचना विभागीय वेबसाइट http://www-mpkrishi.mp.gov.in पर उपलब्ध है। जिले में स्थापित 06 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को संचालित करने के लिए आवेदन 02 श्रेणियों में संस्थाओं/युवा उद्यमियों के प्रस्ताव, आवेदन राज्य स्तर से विज्ञापन कर आमंत्रित किये जा रहे हैं। अतः जिले के बेरोजगार युवा उक्त योजना का लाभ उठाए।