Narmadapuram news : नर्मदापुरम जिले में मानसून काल में बाढ़ अतिवृष्टि से निपटने एवं जानकारी के लिए जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नर्मदापुरम के कार्यालय में स्थापित है, जिसका दूरभाष क्रमांक- 07574-251292 है। जिले में बाढ़ की स्थिति एवं वर्षा संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत होने पर उक्त दूरभाष क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है। बताया गया कि इसी प्रकार तहसील स्तर पर भी बाढ़ कन्ट्रोल रूप स्थापित हैं, जिनके दूरभाष क्रमांक नर्मदापुरम (ग्रामीण) का 07574-252147 है। इसी तरह माखननगर का 07574-299010, सोहागपुर का 07575-278223, पिपरिया का 07576-224911, बनखेड़ी का 07576-228360, इटारसी का 07572-266498, डोलरिया का 07574-272444 एवं सिवनीमालवा का 07570-292106 दूरभाष क्रमांक है। जिस पर बाढ़ की स्थिति एवं वर्षा संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत होने पर उक्त दूरभाष क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है।
Narmadapuram news : तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित
Jul 29, 2024
#narmadapuram khabar, #Narmadapuram News, #Narmadapuram samachar