Divisional Commissioner Pawan Sharma did video conferencingNarmadapuram news

Narmadapuram news : संभागायुक्त पवन शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ नियंत्रण संबंध में बैठक में हुई सम्पन्न। उन्होंने नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे जल भराव वाले क्षेत्र को चिन्हित करें। उन्होने कहा कि जहां जल भराव वाले क्षेत्र से जल की निकासी बाधित होती है और ऐसी जगह अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटाया जाए। संभावित बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां अभी से सुनिश्चित कर लें। उक्त निर्देश नर्मदापुरम, भोपाल संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने बाढ़ नियंत्रण की बैठक में दिए। डॉ शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदा पुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों के कलेक्टर से बाढ़ से बचाव की तैयारी के संबंध में जानकारी ली ।

डॉ शर्मा ने कहा कि अभी से बाढ़ प्रभावित स्थान चिन्हित करने एवं बाढ़ प्रभावितों को ठहराने के लिए धर्मशाला, स्कूल या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी चिन्हित कर ली जाए, उनके ठहरने एवं इस दौरान उनके भोजन की व्यवस्था भी की जाए। जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए मोटर पंप चालू कंडीशन में रहे। जो जर्जर भवन या घर है उन्हें चिन्हित कर लिया जाए हैं।

संभागायुक्त ने आदेश दिए की सभी कलेक्टर्स जर्जर पुल एवं पुलिया भी चिन्हित करें और ऐसे खतरनाक पुल एवं पुलिया पर कोटवार या पीडब्ल्यूडी की ओर से किसी व्यक्ति की तैनाती करें। उन्होंने बारिश के दौरान संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्र में पहले से ही मुनादी करा कर लोगों को सचेत करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की वर्षा माफी यंत्र सभी तहसील एवं जिलों में चालू स्थिति में रहे, वर्किंग कंडीशन में रहे। उन्होंने कहा कि सभी जिले बाढ़ से बचाव के लिए टेंपरेरी स्टाफ की व्यवस्था रखी जाए। दवा का पर्याप्त स्टाक रखें विशेष तौर पर सांप के काटने की दवा जरूर रखें।

बाढ़ से पूर्व बचाव एवं राहत की एक बार रिहर्सल जरूर करें

संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सभी जिले बोट, लाइव जैकेट, डीप ड्राइवर, ऑक्सीजन सिलेंडर, आर आर शाह मशीन, रबर बोट, पर्याप्त मात्रा में रखें। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए की कई बार भारी बारिश में बस या बाइक नदी या पुल पुलिया में गिर जाती है। ऐसी स्थिति में पहले से ही ऐसी जगह को चिन्हित करके रखें और वहां पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं, इसकी उन्होंने मोटर बोट ड्राइवर की ट्रेनिंग कराने के भी निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने कहा कि तवा डैम के गेट अनिवार्य रूप से चेक करें, यदि किसी स्थान पर टेंपरेरी पानी आने की संभावना है तो डोडी पिटवा कर या मुनादी करवा कर पहले से ही लोगों को सावधान करें ।

आयुक्त नर्मदापुरम ने निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम एवं पुलिस कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहकर कार्य करे। संभाग आयुक्त डॉ शर्मा ने निर्देश दिए की सभी जिलों के एसडीएम एवं टीआई अपने स्तर पर सरपंचों की बैठक अनिवार्य रूप से कर लें एवं जहां पुल पुलियो पर पानी का भराव होता है वहां पर इनके माध्यम से या जल संसाधन विभाग के माध्यम से चौकीदार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। संभाग आयुक्त ने कहा कि अभी से यह सुनिश्चित किया जाए की बारिश के दौरान कौन सा स्थान कट ऑफ हो जाता है जहां से लोगों का संपर्क आसपास के क्षेत्र से कट जाता है। वहां संपर्क के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए ।

उन्होंने सर्व संर्वसंबंधितो को निर्दशित किया कि वे सभी नाविको की बैठक आयोजित कर उन्हें ओवरलोड एवं कैपेसिटी से अधिक सवारी ना ले जाने की समझाइए दें। उन्होंने नहाने के घाट एवं डेमो के गेट खुलने के दौरान वाटर का जो फ्लो होता है उस दौरान विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए तीन माह का अग्रिम राशन भी प्रदान किया जाए इसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं जाए।

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि बाढ़ की दृष्टि से नर्मदापुरम जिला संवेदनशील है। मुख्य भराव क्षेत्र में चिन्हित किए गए हैं, विशेष तौर पर बंगाली कॉलोनी एवं ग्वालटोली के कुछ हिस्सों में पानी का भराव हो जाता है। 70 से 80 जर्जर घर एवं भवन पूरे जिले में चिन्हित किए गए हैं और उन सब को नोटिस जारी किए गए हैं। जिले में डीप ड्राइविंग, लाइव जैकेट, स्कूबा ड्राइविंग, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है।

नर्मदापुरम के एनआईसी कक्ष में मौजूद आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली ने बताया कि होमगार्ड पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम तीन दिन के अंदर क्षेत्र का सर्वे कर लेगी। जहां बैकवॉटर से नदी एवं नालों में पानी का भराव होता है उसे विशेष तौर पर चेक किया जाएगा। बैकवॉटर क्षेत्र में अतिक्रमण को भी हटाने का प्रयास किया जाएगा। जिन पुल एवं पुलिया में मोटर साइकिल बह जाती है, वहां पर विशेष तौर से मुनादी कराकर पहले से ही लोगों को सचेत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप को एक्टिव किया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कई संदेशों का आदान-प्रदान हो जाता है। नर्मदापुरम के एनआईसी कक्ष में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, जल संसाधन विभाग के ईई वीके जैन, जिला कमांडेंट होमगार्ड जैन सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।