Narmadapuram news : जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अशासकीय निजी विद्यालयों एवं अन्य स्कूलों की वैन एवं बसों तथा अन्य वाहनों की फिटनेस की जांच करें।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिकायत की गई थी कि अशासकीय आईपीएस उ.मा.वि पवारखेड़ा द्वारा बस, वैन एवं अन्य क्षतिग्रस्त वाहनों से स्कूली बच्चों को लाना ले जाना करते हैं। अत: इन सभी वाहनों की फिटनेस एवं अन्य वाहनों की जांच तत्काल करे। इसके अलावा सभी स्कूलों की बस, वैन एवं अन्य वाहनों की फिटनेस एवं अन्य जांच की जाए। यदि वाहन अन उपयोगी है तो नियमानुसार कार्यवाही करें।