Narmadapuram news: नर्मदापुरम जिले के ग्राम आरी में वर्ष 2006 से शासकीय हाई स्कूल जाने के लिए पहुंच मार्ग नहीं था। जिससे स्कूल तक पहुंचने में बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसके कारण स्कूल पिछले 13 वर्षों से बंद पड़ा था।
गत दिवस कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा समयसीमा बैठक में शिक्षा विभाग एवं नायब तहसीलदार माखननगर को निर्देश दिया गया था कि मौके पर पहुंच कर उक्त समस्या के निराकरण के लिए ठोस कदम उठाए।
जिसके परिपालन में नायब तहसीलदार माखननगर नीरू जैन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की एवं स्कूल पहुंच मार्ग के लिए खेतों का सीमांकन करने के लिए खेत मालिकों को सहमती से स्कूल मार्ग निकाला गया।
नायब तहसीलदार माखननगर नीरू जैन ने उक्त परिपेक्ष में जानकारी देते हुए बताया है कि निजी भू स्वामी शिक्षिका अनीता साहू एवं गौरव सेठ की सहमति के अनुरूप भू अभिलेख विभाग नर्मदापुरम द्वारा ईटीएमएम रोवर मशीन से सीमांकन किया गया।
जिसके आधार पर 13 वर्षों से बंद विद्यालय तक पहुंच मार्ग बनवाया गया। ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम की विशेष पहल पर लंबे समय से बंद पड़े विद्यालय को खुलवाने एवं स्कूल तक पहुंच मार्ग की सुविधा उपलब्ध करवाने में कलेक्टर एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।