Community Health Centre and Primary Health CentreNarmadapuram News

Narmadapuram News :  कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार से जिले में डेंगू के मरीजों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा से जिले के गंभीर रूप से बीमार और घायल व्यक्तियों को एयर लिपट करें। उन्होंने बैठक सीएमएचओ को जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करनें के निर्देश दिए। उन्होंनें सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रवेश एवं निकासी को रेगुलेट किया जाए, सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल फिटनेस किया जाए। साथ ही अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा परेशानियों को हल करनें के लिए टीम का गठन किया जाए और इन सभी की कार्यशाला भी आयोजित की जाए।

डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स एवं आउट सोर्स कर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समिति बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा व्यव?था सुदृढ़ करने के संबंध निरीक्षण करें। उन्होंने सीएमएचओं से वार्षिक एवं मासिक लक्ष्य की जानकारी ली।

कलेक्टर ने समस्त सीएमओं, सीईओ एवं पशु पालन विभाग के अधिकारी से कहा कि निराश्रित पशुओं के नजदीकी गौशाला में पशुओं को वहां पर छोडे। उन्होंने समस्त सीएमओं एवं जनपद सीईओ से कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं की निरंतर मानिटरिंग करें जो असुविधा हो रही है उनको पूरा करें। उन्होंने समस्त सीएमओं एवं जनपद सीईओ से कहा कि पशु पालकों के ऊपर पेनाल्टी और उनके खिलाफ एफआईआर कराएं।

कलेक्टर ने समस्त सीएमओं, सीईओ एवं पशु पालन विभाग के अधिकारी से कहा कि अपने अपने क्षेत्र निराश्रित पशुओं के संबंध में स्वंय सेवियों के साथ बैठक कर ले। उन्होंनें समस्त जनपद सीईओ से कहा कि ग्राम पंचायत के बाहार पशु सडक पर ना आए इसका विशेष ध्यान दें। उन्होंने बताया की हाईवे के समीपस्थ ग्रामों से बाहर निकलकर हाइवे पर आ जाती है जिससे हाइवे पर दुर्घटना हो जाती है। उन्होंने कहा कि गौवंश रोड पर ना घूमें इसका विशेष ध्यान दें और गौवंशों को चिन्हित गौशालाओं में छोडे।