Narmadapuram News : संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी व संयुक्त संचालक महिला बाल विकास के मार्गदर्शन व निर्देशन में 2 अक्टूबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन वार्ड क्रमांक 27 से 33 में आंगनबाड़ी स्तर पर किया गया। जिसमें एक पेड़ बेटी के नाम बालिका जन्मोत्सव वह सेल्फी विद डॉटर गतिविधियों का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को बालिका जन्मोत्सव एवं जन्म दिवस को उत्साह पूर्वक बनाने का बेटों एवं बेटियों में भेद न करने, बेटियों के प्रति सामान भाव रखने, उन्हें भी सभी क्षेत्रो में समान अवसर प्रदाय करें की समझाइश दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक आशा भदौरिया और कार्यकर्ता सीमा गोहले, सुशीला यादव, रेखा चौधरी, कामिनी मिश्रा, वर्षा चौरे, शारदा दीपांकर ब्रजवाला आचार्य, सरिता दुबे आदि ने भागीदारी की।