Narmadapuram news : प्रतिभा प्रोत्साहन योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक/बालिकाओं को जेईई के माध्यम से एनआईटी में नीट के माध्यम से शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने पर राशि रूपये 25000 तथा जेईई के माध्यम से आईआईटी में नीट के माध्यम से एम्स में, एनडीए में एवं क्लेट के माध्यम से एन.एल.आई.यू में प्रवेश प्राप्त करने पर राशि रूपये 50000 प्रदान की जाती है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस योजनांतर्गत एमपीटॉस पोर्टल के माध्यम से प्रतिभा योजना के विकेन्द्रीकृत किया गया है। विद्यार्थियों की प्रोत्साहन राशि का वितरण जिला स्तर से किया जायेगा। सर्वप्रथम आवेदक द्वारा एमपीटॉस पोर्टल पर आवेदन किया जावेगा जिसके अंतर्गत उसे स्कोर कार्ड, इंस्टीट्यूट एडमिशन की रसीद अपलोड करना होगा।
आवेदक के मूल जिले के जिलाधिकारी द्वारा उनके लॉगिन से पोर्टल पर सत्यापन एवं स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। इस योजना पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 एवं वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।