Narmadapuram news : दिव्यांगजन सहायक वर्ग -3 के 4 पद व दिव्यांगजन भृत्य के 2 पद के लिए आवेदन 25 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं। कार्यालय मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम के यांत्रिकीय प्रशासकीय अधिकारी एसएस रैकवार ने बताया है कि सहायक ग्रेड-3 के 4 पद एवं भृत्य के 2 पद के लिए मेरिट आधार पर वॉक इन इंटरव्यू सहायक वर्ग-3 के लिए 7 अगस्त को एवं भृत्य पद के लिए 9 अगस्त को किया जाएगा।