Narmadapuram News : कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों के लिए आगामी रबी फसलों के लिए उपयोगी सलाह जारी की गई है। किसान भाई फसलों में डीएपी के वैकल्पिक रूप में पोषक तत्व की पूर्ति हेतु प्रति हेक्टेयर (ढाई एकड़) बुवाई के लिए (1 बोरी डीएपी = 3 बोरी SSP+20Kg यूरिया) विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।
गेहूं की फसल में
विकल्प 1 :- 260 कि.ग्रा. यूरिया, 375 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट एवं 66 कि.ग्रा. पोटाश का उपयोग करें।
विकल्प 2 :- 130 किग्रा यूरिया, 300 किग्रा एनपीके (20:20:0) तथा 66 कि.ग्रा. पोटाश प्रति ढाई एकड़ उपयोग करें।
चने की फसल में
विकल्प 1 :- 43 कि.ग्रा. यूरिया, 375 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करें ।
विकल्प 2 :- 300 किग्रा एनपीके (20:20:0) तथा 66 कि.ग्रा. पोटाश प्रति ढाई एकड़ उपयोग करें ।
मसूर की फसल में
विकल्प 1:- 54 कि.ग्रा. यूरिया, 313 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट एवं 20 कि.ग्रा. पोटाश का उपयोग करें।
विकल्प 2:- 250 किग्रा एनपीके (20:20:0) तथा 29 कि.ग्रा. पोटाश प्रति ढाई एकड़ उपयोग करें।
तिलहन फसल में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए सल्फर की 15 से 20 किलोग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर उपयोग करें। जिंक सल्फेट का उपयोग भी प्रत्येक तीसरे वर्ष 20 से 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग करें। गेहूं की फसल में अनुसंशीत पोषक तत्व के रूप में 120:60:40 NPK प्रति हेक्टेयर उपयोग करें।