यूपी के स्कूल में एक न्यू पहल शुरू की गई है. सभी गवर्मेंट स्कूलों में रोज 10 मिनट अखबार पढ़ना अनिवार्य हुआ है. इसका उद्देश्य छात्रों की पढ़ने की आदत बनाना है. यह योजना सामान्य ज्ञान बढ़ाएगी. छात्र देश और दुनिया की खबर जानेंगे. स्थानीय घटनाओं की समझ बढ़ेगी. छात्रों में सोचने की क्षमता विकसित होगी. कक्षा में चर्चा की संस्कृति बनेगी. शिक्षक मार्गदर्शन करेंगे. अखबार से भाषा ज्ञान बढ़ेगा. शब्द भंडार मजबूत होगा.

Leave a Reply