Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खेल विभाग की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि हरदा जिले में खेल गतिविधियों के लिये जिला प्रशासन हर स्तर पर हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा। उन्होने कहा कि हरदा के यूनियन क्लब में विद्यार्थियों के लिये बेडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस जैसे खेलों के लिये अपरान्ह 4 से 6 बजे का समय आरक्षित रखा जाएगा और इस समयावधि में केवल विद्यार्थी ही यूनियन क्लब में खेल सकेंगे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी और जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल सहित अन्य अधिकारी व खेल संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग खेल विभाग के मंत्री भी है इसलिये प्रभारी मंत्री जी के माध्यम से जिले में खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन में काफी मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि शीघ्र ही खेल संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन एक विस्तृत बैठक आयोजित कर हरदा, खिरकिया और टिमरनी में खेल गतिविधियों के विकास के लिये कार्य योजना तैयार करेगा। उन्होने कहा कि निकट भविष्य में हरदा, खिरकिया और टिमरनी में खेल मैदानों के लिये भूमि आवंटित कर खिलाडिय़ों की समस्या को दूर किया जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
कलेक्टर आदित्य सिंह ने सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होने इस इंडोर स्टेडियम में शेष रहे कार्यों को अगले एक-दो सप्ताह में पूर्ण कराने तथा खेल उपकरणों तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था के संबंध में जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानु देवडिय़ा भी मौजूद थे।