Harda News : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान ग्राम मांगरूल पहुँचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ जानी व संबंधीत अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु निर्देशीत किया गया। इसके पश्चात् विधायक डॉ. दोगने द्वारा हिंडोलनाथ बाबा मंदिर पहुँचकर आर्शीवाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। तत् पश्चात् समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं फलों से तुलादान किया गया।
इस अवसर पर राहुल पटेल, अरूण तिवारी, ग्राम सरपंच अनुसुईयाँ बाई, सुरेन्द्र विश्नोई, रामविलाश धनगर, अनिल विश्नोई, शिव कापडिया, बनवारीलाल ठाकुर, महेश खैरवा, अमरचंद दमाडे, विनोद धनगर, कमलेश विश्वकर्मा, सत्यनाराण धनगर, मोहन वर्मा, रामकृष्ण गुर्जर, धर्मू केवट, भीम ठाकुर, पूनम यादव सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।