"Veer Bal Diwas" was celebrated in Anganwadi centersHarda News

Harda News : ‘‘वीर बाल दिवस’’ के अवसर पर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं व बच्चों को गुरू गोविंद सिंह के बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान और वीर बाल दिवस के बारे में बताया गया। इसके अलावा बाल कल्याण समिति कार्यालय हरदा में भी वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर सशक्त वाहिनी की छात्राओं को वीर बाल दिवस के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी ने महिला सशक्त वाहिनी कक्षा की छात्राओं से लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा में प्रशिक्षण लेने के लिये नियमित रूप से उपस्थित होने के लिये कहा। इस दौरान त्रिपाठी ने वीर बाल दिवस के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री भारती भल्लावी ने शौर्या दल व बाल विवाह रोकथाम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुश्री सोनाली गौर ने छात्राओं को वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के बालक जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्राओं को यातायात थाने हरदा का भ्रमण कराया गया।

पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक महेश वर्मा ने यातायात थाने में बालिकाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होने छात्राओं को ब्रिथ एनालाइजर मशीन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा के बारे में जानकारी दी और यातायात थाने की कार्यप्रणाली के बारे मे बताया।