Harda News : समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 अक्टूबर को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस जैसे विषयों की समीक्षा भी करेंगे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत पात्रता अनुसार राशि प्राप्त न होने जैसे प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना व गृह विभाग के विवेचना में लापरवाही, समय से प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करने तथा किसी पक्ष से मिलकर दबाव में सही कार्यवाही न करने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा भी की जावेगी।
इन विषयों पर केन्द्रित समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे समीक्षा
समाधान ऑनलाइन में श्रम विभाग की मध्यप्रदेश असंगठित शहरी ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल संबल योजना, राजस्व विभाग के नामातंरण एवं बंटवारे संबंधी मामले, ऊर्जा विभाग के बिजली न आने व वोल्टेज से संबंधित मामले तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के शिष्यवृत्ति, छात्रवृत्ति प्राप्त न होने, विलम्ब से प्राप्त होने तथा निर्धारित दर से प्राप्त न होने संबंधी मामलों की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के नवीन राशन कार्ड जारी करने, स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति न मिलने संबंधी मामले, जनजातीय कार्य विभाग की आवास योजना की राशि प्राप्त न होने संबंधी मामलों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग केे छात्रावासों में आवास, भोजन, साफ सफाई की सुविधा न होने, प्रवेश न मिलने, अतिक्रमण तथा छात्रावास के अधीक्षक व कर्मचारियों से सबंधी मामलों व 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।