Harda news : विश्व कल्याण की कामना को लेकर श्री बद्रीनाथ धाम की पावन भूमि पर 25 जून से 1 जुलाई तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन लौटे तीर्थ यात्रियों का मोहल्ले वासियों ने भव्य शोभायात्रा निकाल कर स्वागत किया गया।
श्री खेड़ापति हनुमान की असीम कृपा से हरदा नगर वासियो को श्री बद्रीनाथ तीर्थ यात्रा और भागवत कथा का पुण्य अवसर मिला। यह आयोजन खेड़ापति भागवत समिति खेड़ीपुरा हरदा के द्वारा किया गया था।
समिति का तीर्थ यात्राओं की श्रृंखला में यह दूसरा आयोजन था। कथा व्यास पंडित विद्याधर उपाध्याय महाराज नयापुरा वालों के पावन सानिध्य में श्री भागवत कथा सत्संग का आयोजन बद्रीनाथ धाम नर्मदा भवन उत्तराखंड में 25 जून से भागवत कथा के साथ 1 जुलाई को पूर्णाहुति कर समापन किया गया।
कथा समाप्ति के उपरांत यात्रियों ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गगौत्री, यमुनोत्री की यात्रा कर 12 जुलाई शुक्रवार को हरदा आगमन किया। यह दिव्य यात्रा हरदा जिले से प्रारंभ होकर भगवान श्री बद्रीनाथ प्रभु के दर्शनों के साथ ही उत्तराखंड क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र स्थलों के दर्शन के साथ समाप्त हुई।