Prime Minister National in ITIHarda News

Harda News : मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के हर फिल्ड में सुनहरे अवसर प्रदान कर रही है। जिसका फयदा उठाकर युवा अच्छी जॉव हासिल कर सकते है। इसी कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों और विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न शासकीय कॉलेजों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। हरदा जिले के शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भाग लेकर जिले के छात्र इस सुनेहरी अवसर का फयदा उठाकर अच्छी जॉव हासिल कर सकते है।

शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि यह अप्रेंटिसशिप मेला 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत छात्र प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षु के पद पर भर्ती की जाएगी।
प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि मेले में आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला आवेदक भाग ले सकते है। मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 लिंक अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। उन्होने बताया कि पंजीयन में किसी भी समस्या होने छात्र प्रशिक्षणार्थी मोबाइल नम्बर 9329192910 एवं 9926534319 पर सम्पर्क कर सकते है।