Harda news : जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ आयोजित किया है, जिसके तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई व उनके गहरीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले की ग्राम पंचायत हीरापुर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जनसहयोग एवं श्रमदान से तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। विधायक दोगने ने उपस्थित ग्रामीणों को पानी का महत्व समझाया और जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस दौरान रैली निकालकर व मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों से जल संरक्षण की अपील की गई।
जलोदा में प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया
इसके अलावा ग्राम पंचायत गुल्लास के ग्राम जलोदा में 500 वर्ष पुरानी बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया। इसके साथ ही ग्राम नीमाचाकला व तजपुरा में नाली सफाई और कायागांव में पुराने कुए का जीर्णोद्धार किया। ग्राम नौसर में नाला विस्तारीकरण का कार्य कराया गया।