Excise department took action against illegal manufacture, storage and sale of liquorHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश पर आबकारी विभाग के दल ने मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल नेे बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के ग्राम अतरसमा व देवतलाब, वृत टिमरनी के ग्राम गोंदागाँव, छीपानेर, सागर ढाबा नोसर, करताना व हंडिया, में दबिश दी। दबिश के दौरान दल ने कुल 46 पाव देशी शराब, 12 बीयर बोतल, 10 पाव अंग्रेजी शराब जप्त की। मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गये। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 7 हजार रूपये है।