From 14 in Handia, Rahatgaon and CharuwaHarda News

Harda News : म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जिला परियोजना प्रबन्धक डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा ने बताया कि विकासखंड हरदा अंतर्गत ग्राम पंचायत हंडिया में 14 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा विकासखंड टिमरनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रहटगांव में दिनांक 15 अक्टूबर एवं विकासखंड खिरकिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चारूवा में दिनांक 16 अक्टूबर को रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की कम्पनियां, वर्धमान यार्नस भोपाल, प्रथम एज्युकेषन भोपाल, नवकिसान बायोटेक भोपाल, क्यूसेस क्राप बैगलोर व टाटा इलेक्ट्रानिक एवं एमआरएफ टायर के प्रतिनिधि आदि संस्थाऐं प्रतिभागियों का चयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगी।

उन्होने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार मेलो में प्रतिभागिता कर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। भाग लेने के लिए 18 से 30 वर्ष उम्र के कम से कम कक्षा 5 वीं उर्त्तीण युवक युवतियां शामिल हो सकते है। उन्होने बताया कि टाटा इलेक्ट्रानिक के लिए 18 से 26 वर्ष की कम से कम कक्षा 12 उर्त्तीण युवतीयां एवं एमआरएफ टायर के लिये कक्षा 10 उर्त्तीण एवं किसी भी विषय में आईटीआई होना आवष्यक है।