Harda News : शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार व अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि यह मेला 12 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगा। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में बेरोजगार युवक युवतियों की भर्ती की जायेगी। इस रोजगार मेले में 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते है। मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने सभी मूल दस्तावेज की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में भाग लेने के लिये प्रत्येक आवेदक को लिंक https://forms.gle/5bbV448
Harda News