Distribution of the first installment of the Chief Minister Kisan Kalyan Yojana todayHarda News

Harda News :  मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 1 वर्ष में किसानों को तीन समान किस्तों में कुल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की इस वर्ष की प्रथम किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 5 जुलाई को टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। उन्होने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर  आदित्य सिंह ने कार्यक्रम आयोजित कराने के सभी समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। उन्होने निर्देशित किया है कि तहसील अथवा पंचायत स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया जावे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विधिवत आमंत्रित किया जावे। पंचायत स्तर पर प्रोजेक्टर अथवा बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जावे। जिले के सभी हितग्राहियों को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।