Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राजस्व महाअभियान-3.0 के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के नामांतरण, सीमांकन, नक्शा तरमीम, बंटवारा व बटांकन संबंधी प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें तथा किये गये निराकरण को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज भी करें और इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों को अपडेट भी किया जाए।
उन्होने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से राजस्व महा अभियान की दैनिक प्रगति की नियमित समीक्षा करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया भी मौजूद थे। टिमरनी व खिरकिया के एसडीएम व अन्य तहसीलदार बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें तथा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा करें। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि पीएम किसान योजना के हितग्राहियों में से जिनकी ई-केवायसी की कार्यवाही अपूर्ण है, उसे पूरा करें।
कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश भी दिये। उन्होने सिराली व खिरकिया तहसील में राजस्व महा अभियान की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित तहसीलदार के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण करें अन्यथा किसानों को इस योजना का लाभ लेने में परेशानी आ सकती है।