There should be no loss of life and property due to dilapidated buildings - Collector Siddharth JainHarda News
Harda News :  कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन ने जिले में लगातार हो रही बरसात में सुरक्षा के दृष्टिगत जर्जर भवनों को चिन्हित कर तत्काल तोड़े जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे इस बात के लिये सजग रहें कि जर्जर भवनों से कहीं भी जान माल का नुकसान न हो।
खासतौर पर जर्जर स्कूल भवनों एवं आंगनवाड़ी भवनों को राईट ऑफ कर तोड़ने की कार्यवाही पर ध्यान दिया जाए। जहां निजी भवन खतरनाक स्थिति में हैं, भवन स्वामी को नोटिस देकर उनको भी तोड़ने की कार्यवाही की जाए। तोड़ते समय इन भवनों की वीडियोग्राफी कराई जाए।
मंगलवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर जैन ने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे मूंग उपार्जन केन्द्रों एवं उर्वरक वितरण केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें। साथ ही ध्यान दें कि इन केन्द्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हों। सभी जगह छाया एवं पेयजल का इंतजाम हो। खाद का वितरण किसानों को सुव्यवस्थित कतार लगाकर किया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि खाद की रैक लगने एवं वितरण की जानकारी संबंधित एसडीएम को दी जाए। एसडीएम अपने क्षेत्र में खाद वितरण व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण समाधान के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि शिकायतों में आने वाली लोगों की वाजिब परेशानियों को समझें और समय सीमा में उनका उचित निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन का लंबित रहना आमजन की समस्याओं के हित में उचित नहीं है। लोक निर्माण विभाग से संबंधित दर्ज एक शिकायत में सड़क निर्माण से शिकायत कर्ता के घर में पानी घुसने की समस्या का उचित निराकरण नहीं होने पर विभाग के एल-वन अधिकारी का एक सप्ताह का अवैतनिक करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिये गये। उद्यानिकी के क्षेत्र में बोई फसलों की गिरदावरी में शुद्धता लाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
समस्त अनुविभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि गिरदावरी में सही फसलें अंकित हों। बैठक में स्कूलों में रोस्टर बनाकर नेत्र जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कहा गया कि स्कूलों में हेल्थ कैम्प भी लगाये जाएं। भादूगांव में मुक्तिधाम क्षतिग्रस्त हो जाने की समस्या सामने आने पर कलेक्टर द्वारा मुक्तिधाम की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
हंडिया में अवैध शराब विक्रय की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी इस मामले की जांच करें। बायोक्लोर कीटनाशक से फसल खराब होने संबंधी खबर पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी से इसकी पड़ताल की, विभागीय अधिकारी ने बताया कि उक्त कीटनाशक का विक्रय जिले में प्रतिबंधित किया गया है।
सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश को गौशालाओं/आश्रय स्थलों पर पहुँचाने के लिये निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने पटवारियों की उपस्थिति अब सार्थक एप के माध्यम से दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एप पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही अब वेतन भुगतान किया जाएगा।
आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू व सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा  अशोक डेहरिया, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।