Harda News : ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ 11 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हितग्राहियों को चिन्हित करने हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संपर्क दल गठित कर दिये गये है, जो कि घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से संपर्क करेंगे, और चिन्हित योजनाओं से संबंधित आवेदन लेंगे।
जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये है कि इन शिविरों के आयोजन की तिथि व स्थान की सूचना गांव के कोटवार या पंचायत सचिव के माध्यम से ग्रामीणों को दी जाए और शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों में एनाउंसमेंट कराकर नागरिकों को इन शिविरों के बारे में बताया जाए।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि शिविरों की मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शिविर में प्राप्त आवेदनों में से सत्यापन पश्चात जिन हितग्राहियों का आवेदन तत्काल निराकरण कर मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है उन्हें शिविर में ही योजना से लाभान्वित किया जाए। इसके अलावा जिन हितग्राहियों में जांच एवं परीक्षण की आवश्यकता है, उन्हें बाद में आगामी 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली ग्रामसभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक शिविर लगाकर इनको हितलाभ वितरण वितरण किया जाएगा।
इन योजनाओं से ग्रामीण होंगे लाभान्वित
‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मांन निधि, किसान कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रवृति व पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बहुविकलांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में श्रमिकों के परिवारों को अनुग्रह सहायता योजना, पीएम सम्मांन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआरा क्रेडिट कार्ड, पशुपालक क्रेडिट कार्ड, उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।