Bhilat Dev Lok by developing the birthplace of Bhilat DevHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर हरदा जिले के ग्राम रोलगांव में स्थित भिलट देव जन्म स्थली को विकसित कर भीलट देव लोक घोषित किए जाने की मांग की गई है।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री व हरदा कलेक्टर को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले के ग्राम रोलगांव में माचक नदी के किनारे भिलट देव बाबा की जन्म स्थली है, जहां पर उनका मंदिर बना हुआ है। जो की काफी प्राचीन व ऐतिहासिक है यहां पर प्राचीन बड़ी होत बनी हुई है, जिसमें उनकी माता के द्वारा प्राचीन समय में दूध से दही, मही, घी निकालकर एकत्रित किया जाता था। जिसे संरक्षित कर सवारने की आवश्यकता है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भीलट देव बाबा की कार्यस्थली जो की बड़वानी जिले में स्थित है को विकसित कर तीर्थ स्थल के रूप में नागलवाड़ी लोक बनाया गया है। जहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते है। इस हेतु मैं मांग करता हूं कि नागलवाडी लोक की तरह हरदा जिले में स्थित भिलट देव बाबा की जन्म स्थली को भी विकसित कर भीलट देव लोक घोषित किया जावे। जिससे कि क्षेत्रवासियों एवं देश के दूर-दराज के क्षेत्र से भिलट देव बाबा के दर्शन करने आने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके व जिले में पर्यटन स्थल बनने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।