Harda News : मध्य प्रदेश शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली अनुसूचित जाति के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिये संभागीय मुख्यालयों पर सर्व सुविधायुक्त आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययन, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- जेईई, नीट की तैयारी, आवास, भोजन, गणवेश, खेल, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियॉं की सुविधाऐं उपलब्ध हैं।
संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य जे.पी. यादव ने बताया कि ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नर्मदापुरम में सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति के 36 बालक तथा 36 बालिकाओं अन्य वर्गों के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 4 बालक तथा 4 बालिकाओं के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। नर्मदापुरम संभाग का ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय बी.टी.आई. रोड़ पर सर्व सुविधायुक्त विद्यालय भवन में संचालित है।
इस विद्यालय की कक्षा 6 के लिए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रवेश के लिये 18 फरवरी 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिये चालू शिक्षा सत्र 2024-25 की कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी अपना आवेदन एमपीटास पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in/