L&T of 2 students of Polytechnic CollegeHarda News

Harda News : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के दो छात्र हर्ष सोनी और शुभ पाराशर का एल एण्ड टी हेवी इंजीनियरिंग कंपनी में ज्वाइनिंग के लिए ऑफर लेटर प्राप्त हुआ।

संस्था के ट्रैनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भूमरकर ने बताया छात्र को सालाना 2 लाख 73 हजार के पैकेज में चयन हुआ है। जिले की एकमात्र तकनीकी संस्था में प्रति वर्ष एल एण्ड टी, सीएट, सिग्मा इलेक्ट्रानिक्स, क्यूमिन इंडिया, आयशर, जॉन डियर, मुन्द्रा सोलर इत्यादि कंपनी में छात्रों का कैंपस के माध्यम से चयन होता है।