पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
संपादक अशफाक अली
अजमेर शरीफ मे मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं हरदा के पूर्व विधायक कमल जी पटेल नें सपरिवार अजमेर मे ख्वाजा गरीब नवाज दर पर हाजिर होकर चादर पेश की एवं पोते अंशराज की मन्नत भी पूरी की, इस दौरान अजमेर से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भगीरथ जी चौधरी नें दरगाह पर दर्शन करवाकर अजमेर के इतिहास से अवगत कराया पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के साथ उनकी धर्मपत्नी रेखा पटेल एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे रेखा पटेल ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में गुलाब के फूलों की चादर पेश की एवं अपने परिवार के सदस्यों के लिए ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर सलामती की अर्जी लगाई पूर्व कैबिनेट मंत्री इस समय राजस्थान के दौरे पर थे जहां पर राजस्थान के लोगों ने उनका स परिवार स्वागत किया कमल पटेल की निजी जिंदगी में जहां भी जाते हैं लोगों का दिल जीत लेते हैं वह ना गरीब ना अमीर देखते हैं और जो जहां मिलता है उससे मुलाकात करके जाते हैं किसी को निराश नहीं करते यह उनका निजी जीवन का अहम किरदार है जो राजस्थान की लोगों में भी अपनी जगह धाकड़ छोरा है कमल पटेल उनका परिवार अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में का काफी खुश नजर आ रहे थे अजमेर वही जाते है, जिन्हे गरीबनवाज बुलाते है यह तो ख्वाजा का दरबार है यहां इसका बुलावा आ जाए मैं बहुत खुशकिस्मत है