4 सितंबर को होगा युवा संगम “रोजगार मेले” का आयोजन
खंडवा 1 सितंबर, 2025 – आगामी 4 सितंबर को “युवा संगम रोजगार मेले” का आयोजन शासकीय आई.टी.आई. खंडवा में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलौटे ने बताया कि इस मेले में प्रदेश की विभिन्न कंपनियों के द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में लगभग 200 बेरोजगार युवक व युवतियों की भर्ती की जाएगी। आवेदक की योग्यता कक्षा 5वीं से स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा व सभी ट्रेड में आई.टी.आई. तथा 18 से 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए। चयनित युवाओं को लगभग 8000 से 25000 रूपये तक वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य सुविधाएं कंपनी नियमानुसार रहेगी। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी व पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।