SDM Mahesh Bardole visited MandiTimarni News

Timarni News : कलेक्टर हरदा आदित्य सिंह के निर्देश पर कृषि उपज मंडी समिति टिमरनी के भार साधक अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश बड़ोले द्वारा मंडी टिमरनी अनाज व्यापारियों की एक बैठक मंडी में रखी गई जिसमें आने वाले खरीफ मौसम में मक्का एवं सोयाबीन की फसल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बैठक के दौरान मंडी व्यापारियों ने कहा कि मंडी में आने वाली सोयाबीन और मक्का उपज में नमी अधिक होने के कारण फसल विक्रय करने में परेशानी होती है। वहीं व्यापारियों ने अवगत कराया कि इस बार 16 प्रतिशत से अधिक नमी वाली मक्का मंडी में क्रय नहीं करेंगे, इस पर एसडीएम बड़ोले ने कहा कि मंडी में आने वाली समस्त उपज किसान भाई घर से सुखा कर, साफ करके लाएं जिससे किसान भाइयों को उनकी उपज का उच्चतम मूल्य प्राप्त हो सके और मंडी में आने वाली संपूर्ण उपज की खरीदी की जा सके।

आने वाली नमी युक्त फसल को व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान पर सुखा लें। मीडिया के माध्यम से फसल सुखा कर लाने का व्यापक प्रचार किया जावे। अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसडीएम ने कहा कि मंडी प्रांगण में किसानों को साफ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। समय पर सस्ती दर पर भोजन प्राप्त हो सके, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए, आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जाए, मंडी गेट से लेकर किसान की उपज की तौल एवं भुगतान पर कड़ी मॉनिटरिंग की जाए। सभी सी सी टी वी कैमरे चालू रहें, कर्मचारियों को वर्दी में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। बैठक मे राजेंद्र धनोरिया सचिव मंडी स्टाफ् के साथ उपस्थित रहे।