पावनसिटी समाचार के संपादक अशफाक अली के द्वारा पिछले हफ्ते जनसुनवाई में आए फरियादी सुनीता बाई काजल पति कमल सिंह काजल उम्र 41 वर्ष ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था कि उसकी बालिका की नदी डूबने से मौत हो गई थी जिस प्रशासन द्वारा उनको चार लाख रुपए का चेक यूको बैंक का दिया गया था जिस खेत मालिक के यहां यह काम करते थे उसे खेत मालिक भगवान दास पाल पाल पिता भागीरथ पाल निवासी महेंद्र गांव तहसील सिराली ने उनके साथ धोखा खड़ी की थी धोखा खड़ी  की शिकायत एसपी कार्यालय में भी की थी मगर वहां से उनको मदद ना मिल पाने के कारण उन्होंने जनसुनवाई में भी कलेक्टर के सामने गुहार लगाई थी पवन सिटी समाचार पत्र ने इसे खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर का असर आज हरदा सिविल थाने में धोखाधड़ी का मामला आज दर्ज कर लिया गया है जल्द ही धोखा धड़ी करने वाले भगवान दास पाल पिता भागीरथ पाल महेंद्र गांव तहसील सिराली  के विरुद्ध आज मामला दर्ज कर लिया गया जल्द ही कार्रवाई की जाएगी
थाना सिविल लाईन हरदा जिला हरदा
अपराध क्र. 259/25 धारा- 406,420 बी.एन.एस.
घटना दिनांक- 03/06/2022
कायमी दिनांक – 21.07.25 के 21/09 बजे
घटना स्थल- यूनियन बैंक शाखा हरदा थाना सिविल लाईन हरदा
फरियादी का नाम – सुनीताबाई पति कमलसिहं काजले उम्र 41 वर्ष निवासी गेनाढाना
पोस्ट मोरगढी थाना सिराली जिला हरदा ।
आरोपी का नाम- भगवानदास पिता भागीरथ पाल निवासी महेन्द्रगांव थाना सिराली

घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना सिराली से अपराध क्र 0/25 धारा 406,420 भादवि की डायरी घटना स्थल यूनियन बैकं आँफ इंडिया थाना सिविल लाईन हरदा का होने से डायरी असल कायमी हेतु प्राप्त हुई । प्रकरण में आरोपी भगवानदास पाल द्वारा फरियादिया सुनीताबाई का अज्ञानता का फायदा उठाकर 4,00,000 रुपये की राशि हड़प लेने सबंधी आनेदन पत्र फरियादीया के व्दारा थाना सिराली में देने पर जाचं पर से अपराध धारा 406,420 भादवि का पंजीबद्ध कर डायरी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन हरदा में असल अपराध क्र 259/25 धारा 406,420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

कायमीकर्ता का नाम- उनि बुध्दसिह मर्सकोले थाना सिविललाईन हरदा