पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
अग्रवाल समाज हरदा में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में 1 se 4 वर्ष तक के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका प्रारंभ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक श्री मति सुनीता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल , रूपल बंसल थी| इस कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस, नृत्य, गायन वादन आदि विधाओं में सुंदर – सुंदर प्रस्तुतियां दी। जिसके निर्णायक सरस्वती शिशु मन्दिर की ममता विरग एवं बाबिता सेवारिक जो सरस्वस्ती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य थी | जिसमें संयुक्त फैंसी ड्रेस में भुवन्या एवं कृष्वी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , प्रणव , वृद्धि ,आरवी एवं हर्षिनी ने द्वितीय, अधिश्री एवं मीराया तृतीय स्थान पर रहे | बालिका डांस एकल में प्रथम स्थान पर धृति एवं द्वितीय स्थान पर अनिका रहे | गायन बालिका में प्रथम स्थान पर रावया एवं द्वितीय पर रिद्धि रही | बालक एकल डांस में प्रथम स्थान आरव , द्वितीय लक्ष्य , तृतीय प्रणव रहे | बालिका फैंसी ड्रेस में अश्वी प्रथम , दिशी द्वितीय , रिशा तृतीय स्थान पर रही | बालक फैंसी ड्रेस में दर्श प्रथम , उनय द्वितीय , रेवांश तृतीय पर रहे साथ ही में महिला मंडल की अध्यक्षा भारती जी अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारीगण एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद जी अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे

